विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों को दिया गया प्रशिक्षण कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में दी गई विस्तारपूर्वक जानकारी
बालोद।
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय एवं अनुविक्षण के तहत उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभाकक्ष मंे आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, निर्वाचन व्यय अनुविक्षण के नोडल अधिकारी श्री सीआर टेकाम, सहायक नोडल अधिकारी श्री राजेश साहसी एवं उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने व्यय अनुविक्षण तथा स्थैतिक निगरानी दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन करने हेतु पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को अति आवश्यक एवं विशेष प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए त्रुटिरहित ढंग से अपने कार्यों का संपादन करने को कहा। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री सीआर टेकाम एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री राजेश साहसी ने भी अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यांे एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन व्यय अनुविक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।