Mon. Sep 16th, 2024

नारी शक्ति वंदन अधिनियम हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है : टी ज्योति

बालोद। श्रीमती टी ज्योति जी छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित एवं दल्लीराजहरा वार्ड नंबर 26 की पार्षद ने बिल के संबंध में अपना विचार रखते हुए बताया कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ नए सदन की शानदार शुरुआत हुई है l इससे महिलाओं की नेतृत्व में विकास को अभूतपूर्व गति मिले मिलने वाली है l इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मिल का पत्थर साबित होगा l मैं सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं l लोकसभा ने नारी शक्ति अधिनियम पारित की है l यह नारी शक्ति वंदन अधिनियम हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है l पीएम मोदी की ओर से परिकल्पित विधायक न केवल महिला सशक्तिकरण के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा बल्कि न्याय संगत और लिंग समावेशी विकास को भी बढ़ावा देगा l एक बार फिर महिलाओं को के नेतृत्व वाली शासन के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है l महिला पार्षद होने के नाते मैं कई बार देखती हूं कि हमारी संख्या कम होने के कारण हमें हमेशा पुरुषों के पीछे खड़ा होना पड़ता है और हर बात के लिए पुरुषों के मर्जी के ऊपर निर्भर होना पड़ता है l संसद में बराबरी का अधिकार मिलने पर महिलाएं को आगे आने का मौका मिलेगा और महिलाएं भी अपना हक और अधिकार की बात बेझिझक रख सकेगी l इस बिल से महिलाओं का आत्म बल मजबूत होगा l बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा l महिला पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कानून बनाने के लिए महिलाएं स्वयं अपनी भागीदारी देंगे l

Related Post

You cannot copy content of this page