कुवारी माता शिक्षण समिति लाटाबोड़ के पदाधिकारियों ने किया फल वितरण

बालोद। सोमवार को छठवे सर संघ चालक परम पूज्य सर संघ चालक मोहन भागवत के जन्म दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ के अध्यक्ष कश्चित साहु कुवारी माता शिक्षण समिति लाटाबोड़ , हरिश्चंद्र साहु उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य महिला एवं बाल विकास समिति, महेश साहू सदस्य देवेंद्र साहू व्यवस्थापक राजेश यादव कोषाध्यक्ष क्यामल साहू सह सचिव प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटाबोड़ में मरीजों को फल वितरण कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई ।

अस्पताल पहुंच कर जनपद सदस्य हरिश्चंद्र साहू ने अस्पताल में प्राप्त कमियों को जानकर त्रिवेणी पाटिल को समस्या के निवारण का आश्वासन दिए ।

भारत में शिक्षा के साथ साथ संस्कार, देशप्रेम की भावना को बनाये रखने हेतु सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की गई। जिसके तहत देश का पहला सरस्वती शिशु मंदिर सन 1952 मे उत्तरप्रदेश् के गोरखपुर के पक्की बाग़ मे RSA नेता कृष्ण चंद्र गांधी ,भाऊराव देवरस , नानाजी देशमुख ने स्थापना की । इसके बाद बड़ी तेजी से पूरे देश मे सरस्वती शिशु मंदिर की मांग बढ़ी और समाज के सहयोग से विद्यालय खुलते गया । इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ मे पहला विद्यालय 1978 मे बागबाहरा के घुचापाली मे खुला और विद्याभारती की स्थापना 1990 हुई । धीरे धीरे पूरे छत्तीसगढ़ मे विद्यालय प्रारम्भ हुए जिसमे 16 जून 1996 लाटाबोड़ मे किराये के भवन मे 16 बच्चों से विद्यालय प्रारम्भ हुवा आज समाज के सहयोग ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय का भवन मैदान का निर्माण हुआ और 29/7/2021 को कुवारी माता शिक्षण समिति का गठन हुआ। जिसका उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधि स्वच्छता स्वास्थ्य स्वालम्बन् संस्कार पर कार्य करना सामाजिक चेतना जगाना आदि है । इस हेतु समिति समय समय पर विद्यालय मे कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करती है ।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर टी पाटिल RMA , डाक्टर कोमेश्वर साहू RMA , डॉक्टर चित्रेखा MBBS , अर्चना ठाकुर नेत्र रोग एवं समस्त स्टाप का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

You cannot copy content of this page