राज्य स्तरीय चिंतन शिविर में स्वयंसेवक विनोद द्वारा जिला राजनांदगांव का किया गया प्रतिनिधित्व
राजनांदगांव । राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय 03 दिवसीय (08-10 सितम्बर,2023) आवासीय चिंतन एवं प्रशिक्षण शिविर अग्रसेन महाविद्यालय दुर्ग में आयोजित हुआ। शिविर के उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन निर्देशन, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य रासेयो अधिकारी डॉ. नीता बाजपाई जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एवं संगठन व्यवस्था हेमचन्द यादव विश्व विद्यालय दुर्ग रासेयो के दुर्ग विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक के तत्वाधान में कार्यक्रम संचालित हुआ। प्रथम दिवस में पंजीयन में विशेष कार्य हेतु स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर ने अपनी सक्रीय भूमिका निभाई,साथ ही शिविर के अंतिम दिन में अपने विचार रखकर नवाचार के साथ समस्त विद्यालयों में उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन हो एवं स्वयंसेवियों को मोटिवेशन की कक्षाएं लेने का बात रखा गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग विश्विद्यालय कुलपति महोदया डॉ. अरुणा पल्टा जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने व्यख्यान में मिलिट्स मोटे अनाज की विशेषताओं को बताएं एवं नशा उन्मूलन पर युवाओ की भूमिका पर जागरूकता अभियान चलाने हेतु सम्बोधित किया गया। चिंतन शिविर में राज्य के समस्त 9 विश्वविद्यालय के रासेयो के चयनित कार्यक्रम समन्वयक, चयनित जिला संगठक और चयनित स्वयंसेवक उपस्थित हुए। शिविर को सुपर 72 के नाम से भी जाना गया। सभी रासेयो जिला संगठक एवम् कार्यक्रम समन्वयक द्वारा सत्र 2022 23 में किये कार्यो को पीपीटी के द्वारा प्रस्तुत किया गया नवाचार के उद्देश्यों अनेक विषयो पर चर्चा किया गया सत्र 2023 24 की गतिविधियों में नवाचार एवं नई ऊर्जा के साथ रासेयो के कार्यक्रमो को संचालित किया जाये इसी के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समस्त रासेयो कार्यक्रम समन्वयक , जिला संगठक, कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र पदान किय गया। राज्य रासेयो अधिकारी डॉ.नीता बाजपाई जी द्वारा इस सत्र नशा उन्मूलन पर युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देने हेतु संबोधित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।