विधि के नवप्रवेशी छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
बालोद। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशन में एवं स्थानीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के विधि विभाग के तत्वाधान में, वर्तमान शिक्षा सत्र 2023-24 के एलएलबी और एलएलएम के नवप्रवेशी छात्रों के बेहतर मार्गदर्शन के लिये इंडक्शन सह ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के ही गणित संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. एच.एल. मानकर नें कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उनके सहयोगी श्री सी.डी. मानिकपुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें, डॉ. एच.एल. मानकर नें अपने अध्यक्षीय व्यक्तव्य में कहा कि, छात्र इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम की अवधारणा और उसके महत्व को सबसे पहले समझें। इस कार्यक्रम के महत्वकांक्षी उद्देश्य की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि, यह कार्यक्रम नवप्रवेशी छात्रों की दिशा तय करने वाला और वांछित लक्ष्य को प्राप्त करनें का बेहतर अवसर प्रदान करनें को लेकर है। इतना ही नही इस क्षेत्र के बेहतर अवसरों की तलाश करनें के साथ ही इसकी बेहतर सम्भावनाओं को भी टटोलना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सी.डी. मानिकपुरी नें परीक्षा और उसके मूल्यांकन के सम्बन्ध में बेहतर नतीजों की प्राप्ति कैसे हो इस पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित विधि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राघवेश पांडे नें छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, विभाग के सभी प्राध्यापकगण विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिये सजग और तत्पर हैं, विद्यार्थी इन अवसरों का लाभ उठाने में पीछे न रहें। विधि एक पेशेवर पाठ्यक्रम है इसमें भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। उज्जवल भविष्य की जितनी संभावनाएं इस क्षेत्र में उतनी कहीं नही। शासकीय अथवा निजी क्षेत्रों में, रोजगार के जितने अवसर इस क्षेत्र में मिलेंगे उतने किसी अन्य क्षेत्र में नही। श्री पांडे नें इसे सर्वांगीण विकास वाला और बहुवैकल्पिक क्षेत्र बताया। विधि विभाग की ही प्राध्यापिका श्रीमती स्वाति वैष्णव नें अपने वक्तव्य में कहा कि, आज से ही आप सभी यह तय कर लें कि, आप खुद को कहाँ पर देखना चाहते हैं, और उसकी तैयारी आज और अभी से ही शुरू कर दे, क्योंकि भले ही अब तक आपकी जिंदगी भटकाव में गुजरी हों, लेकिन विधि के क्षेत्र में भटकाव वाली कोई स्थिति नही है। विभाग के ही वरिष्ठ प्राध्यापक श्री जे. के. पटेल नें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, अपने ज्ञान के चक्षु को हमेशा खोलकर रखें और ज्ञान हासिल करने के लिए सदैव खुद को तैयार रखें। श्री पटेल नें वर्तमान शैक्षणिक सत्र में हुए बदलाव और नवीन पाठ्यक्रम पर भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक श्री पूनमचंद गुप्ता एवं श्री सुभ्रत मंडल सहित एलएलएम और एलएलबी के नवप्रवेशी छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।