बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने लाटाबोड़ में किया पुतला दहन, ये था मामला?


बालोद। रायपुर के मंदिर हसौद क्षेत्र की दो बहनों के सामूहिक देह शोषण के विरुद्ध निष्पक्ष न्याय और विरोध प्रदर्शन के तहत बजरंग दल लाटाबोड़ के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों ने मिलकर आरोपियों का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बालोद के बाद अब लाटाबोड में भी पुतला दहन हुआ। बजरंग दल के सदस्यों नारेबाजी के साथ आक्रोश जताया।

विश्व परिषद जिला सहमंत्री सतीश विश्वकर्मा व विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला से महेंद्र सोनवानी (मोनू) और बालोद जिला बजरंग दल उमेश कुमार सेन के निर्देश पर और लाटाबोड ग्राम संयोजक अभय टंडन व लाटाबोड ग्राम सहसंयोजक पुष्पेंद्र हिरवानी और लाटाबोड के सभी पदाधिकारी और सदस्य की उपस्थिति में उक्त पुतला दहन किया गया। अभय टंडन-लाटाबोड़ ग्राम संयोजक, पुष्पेंद्र हिरवानी लाटाबोड़ ग्राम सहसंयोजक, पुष्पेंद्र साहू छात्र प्रमुख, श्रीधर यादव गौ रक्षा प्रमुख और
सदस्यगण युगांत नागवंशी, चुरेन्द्र ठाकुर ,
योगेंद्र ध्रुवे, श्रेयांश यादव ,आकाश मंडावी , राम जी, तोषन , तुलसी, लिक्कु, झलेन्द्र, तोमेस आदि मौजूद रहे। बालोद जिला बजरंग दल से उमेश कुमार सेन ने कहा ऐसे दुष्कर्म करने वाले लोग किसी भी राजनीतिक पार्टी से हो या किसी भी धर्म समुदाय से हो ऐसे लोगों के खिलाफ बजरंग दल हमेशा आवाज उठाएगी और इन दोषियों के लिए बजरंग दल फांसी की मांग करता है।