November 22, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर के बच्चों ने किया राज्य स्तरीय कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर के सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। उक्त प्रतियोगिता विगत दिनों तरेंगा बलौदा बाजार में संपन्न हुआ था। जहां जगन्नाथपुर के बच्चों ने विजय हासिल कर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अब प्रथम स्थान हासिल कर अगले चरण की प्रतियोगिता बैतूल जिला मध्य प्रदेश के लिए चयनित हुए हैं। जो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी। सिद्धि विनायक शिक्षण समिति द्वारा संचालित उक्त स्कूल के नौ बालकों ने कबड्डी में प्रथम स्थान हासिल किया है। जो ग्राम सहित जिले के लिए गौरव की बात है।

इस उपलब्धि पर जिला ग्राम भारती के पदाधिकारी जिला समन्वय दीपक हिरवानी, संकुल समन्वयक दुलार पटेल एवं सिद्धिविनायक समिति के अध्यक्ष एस सी हरदेल, सचिव खिलानंद गिलहरा, ग्राम सरपंच अरुण साहू ने बढ़ाई देते हुए खिलाडियों को आगे के खेल के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। वहीं समिति के सभी पदाधिकारी और संस्था के आचार्य और दीदियों ने खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करते हुए तिलक लगाकर उनका सम्मान किया।

स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

वहीं मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर पंडित राधा कृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया। वहीं बच्चों द्वारा सभी शिक्षकों को अपने-अपने भाव से पेन, डायरी, गुलदस्ता, ग्रीटिंग कार्ड आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य ताराचंद साहू सहित अन्य शिक्षकों में रेख लाल देशमुख, धनंजय साहू, खेमिन साहू, लक्ष्मी साहू, रीना देशलहरे, शांति साहू, माधुरी यादव, भावना सुनहरे, केसर साहू, चैन कुमारी नेताम, स्टाफ रोशनी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page