तीज मिलन समारोह एवं सावन महोत्सव का आयोजन, औषधि पौधे भेंटकर किया सम्मान
महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर का अभिनव पहल
भिलाईनगर // महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज भिलाईनगर द्वारा तीज मिलन समारोह एवं सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा यादव उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पूर्व आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण जी पूजा अर्चना की गई ततपश्चात तीज पर्व व सावन के अवसर पर शिवजी की विशेष आरती के बाद छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान करते हुए संरक्षक द्वारा गुलदस्ता, उपाध्यक्ष द्वारा श्रीफल एवं अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष द्वारा सावन के पवित्र महीना में बेल के पौधे भेंट करते हुए कुमकुम लगाकर किया गया।
सावन झूला में सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण जी को झूला में झूला कर शुरूआत किए।
छत्तीसगढ़ महतारी सेल्फी जोन आकर्षण का केन्द्र रहा।
तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें तीज क्विन में प्रथम सरस्वती यादव, रनरअप वसुन्धरा यदु,
हाऊजी प्रतियोगिता में प्रथम तारा यदु, द्वितीय वसुन्धरा यदु, तृतीय सुमति यदु, कुर्सी दौड़ में प्रथम अन्नपूर्णा यादव, द्वितीय मिथिला यदु, तृतीय वीणा यादव, माचिस डिब्बी में अधिक सामग्री प्रतियोगिता में प्रथम विजेता यादव, द्वितीय मिथिला यदु, तृतीय अंजू यादव, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम मिथिला यदु, द्वितीय रानू यदु, तृतीय माया यदु रही।
इसके अलावा नृत्य व कैटवॉक भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अन्नपूर्णा यादव एवं आभार प्रदर्शन मंजू सत्येन्द्र यादव द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सरोज यदु, मंजू सत्येन्द्र यादव, सत्यभामा यादव, सविता यादव, डॉ सुषमा यादव, मधुबाला यदु, माया यदु, संगीता यादव, ममता यदु, सुषमा यादव, सुमति यदु, सरिता यादव, अनिता यदु, अन्नपूर्णा यादव, मंजू यदु, मिथिला यदु, रानू यदु, चन्दा यदु, सरस्वती यादव, अंजू यादव, कविता यादव, वसुन्धरा यदु, किरण यादव, अमलेश्वरी यादव, तारा यादव, वीणा यादव, दीप्ति यादव, दीपिका यादव, सुधा यादव, विजेता यादव, माधुरी यादव, सरोजिनी मलागार, दीप्ति वृष्णवंशी, वन्दना यदु, त्रिवेणी यादव, योगेश्वरी यादव, लक्ष्मी यादव, वन्दना मुकेश यादव, दिव्या यादव सहित सभी सदस्यों की सहभागिता रही।