बीज निगम किसान संघ जिला बालोद की बैठक संपन्न
बालोद। कर्मा भवन झलमला में बीज निगम किसान संघ जिला बालोद की बैठक आहूत की गई। जहां किसानों को मिल रही शासन की योजनाओं के लाभ के साथ कुछ समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीज निगम किसान संघ के प्रदेश प्रतिनिधि संजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत करने लगातार फैसले ले रही है। जिसमे धान खरीदी में समर्थन मूल्य के अलावा, राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानो को आर्थिक स्तिथि मजबूत कर रही। कर्ज माफी, सिंचाई कर माफी और अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानो की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है। बीज उत्पादक किसानो की मांगो को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क़ृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू व अग्नि चंद्राकर,अध्यक्ष छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के समक्ष रखकर हल किया जाएगा। प्रदेश बीज निगम किसान संघ प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से मुख्य मंत्री , क़ृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर से चर्चा कर हल किया जाएगा । झलमला में आयोजित उक्त कृषक परिचर्चा कार्यक्रम में प्रबंधक माधुरी बाला, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी भारती सोढ़ी , बीज उत्पादक किसान संगठन के अध्यक्ष तीजुराम देवांगन सहित समस्त पदाधिकारी एवं जिले के बीज उत्पादक किसान उपस्थित थे। बीज उत्पादक किसानों ने अपनी समस्या रखी। जिसमें बीज उपार्जन की मात्रा पूरी खरीदी करने, बीज उत्पादन अनुदान राशि में वृद्धि करने , मंडी निधि की राशि दोगुनी करने साथ ही विगत कई वर्षों से चल रही बीज परिवहन अनुदान को बढ़ाने की मांग की गई। उक्त सभी माँगों को प्रदेश प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से चर्चा कर हल करने का प्रयास करने का आश्वासन बीज निगम किसान संघ के प्रदेश प्रतिनिधि संजय चंद्राकर द्वारा दी गई।