Mon. Sep 16th, 2024

एक्शन मूड में पुलिस: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया गया विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान,52 लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 17,900 रू.वसूला गया जुर्माना

बालोद पुलिस की आम नागरिको से अपील: यातायात नियमों का करे सम्मान, हेलमेट सीट बेल्ट का लगाकर ही चलाएं वाहन

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बालोद एवं थानो की टीम द्वारा दिनांक 10.08.2023 को लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व विशेष मोटरयान चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आम जनों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दिया गया एवं नियमों के उल्लंघन करते पाएं जाने पर थाना बालोद द्वारा 01 लापरवाह वाहन चालकों पर 2000 रू. जुर्माना, थाना देवरी द्वारा 12 चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 3600 रू. थाना राजहरा द्वारा 02 चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 600 रू., थाना सुरेगांव द्वारा 07 प्रकरण में 2100रू., थाना पुरूर द्वारा 03 प्रकरण में 600 रू.एवं यातायात बालोद द्वारा 27 लापरवाह वाहनों चालकों पर कार्यवाही कर 9000 रू. जुर्माना वसूल किया गया। इस संपुर्ण कार्यवाही के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करते पाएं जाने वाले कुल 52 लापरवाह चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 17,900 रू. जुर्माना वसूल किया गया।

बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। यातायात पुलिस आपकी सहायता के लिए वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page