Thu. Sep 19th, 2024

अर्जुंदा से निकलेगी कावड़ यात्रा, कमरौद में होगा जलाभिषेक,1001 रुद्राक्ष का भी होगा वितरण

बालोद। अर्जुन्दा से कमरौद शक्तिपीठ हनुमान मंदिर तक 13 अगस्त रविवार को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शिवलिंग की झांकी, डीजे के अलावा भगवान शिव परिवार का रूप धारण किए हुए कलाकार शामिल रहेंगे। करीब 15 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली इस कावड़ यात्रा में शिवभक्त शामिल होंगे। महिलाएं केशरिया, पीली रंग की साड़ियों में तो पुरुष भगवा रंग में रहेंगे। यात्रा मटिया अर्जुन्दा कारगिल चौक से परसतरई, परना, डूंडेरा, कुरदी, कोंगनी से कमरौद तक यात्रा में आस-पास के ग्रामीण, युवा महिला के साथ बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल होंने का आव्हान किया जा रहा है। यात्रा विभिन्न स्थानों से गुजरेगी जिसमें ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page