शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर बालोद नगर पालिका में हुई बैठक, अध्यक्ष के निर्देश: प्याऊ, प्रसाधन, ट्रैफिक व्यवस्था को दो दिन के भीतर करें दुरुस्त
बालोद। 24 अगस्त से आयोजित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण में होने वाले भक्तों की संभावित बड़ी संख्या को देखते हुए नगर में विभिन्न सुविधाओं की आवश्यकता को देखते नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कार्यालय में निकाय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक आयोजित की। जिसमें मुख्य रुप से नगर पालिका सीएमओ सुनील अग्रही,, एई सिद्दीकी सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।
बैठक में राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 24 तारीख को निकालने वाली महारैली और पूरे आयोजन के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों के आसपास कोई भी वाहन खड़ी ना हो और ना ही किसी प्रकार का निर्माण सामग्री रोड के आसपास मौजूद हो। इसके लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें। जल विभाग अधिकारी को कहा गया है कि शहर के सभी प्याऊ घरों तत्काल प्रारंभ करवाए व विभिन्न स्थानों पर पानी की व्यवस्था के लिए अस्थाई पानी टैंकर लगाए जाने के लिए स्थल का चयन अभी से कर ले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर के सभी सार्वजनिक शौचालय की देखरेख करें यदि कोई काम है तो तत्काल अभी करवा लिया जाए। 2 दिन में पूरी रूपरेखा बना ले और फिर होने वाली बैठक में पूरी रूप रेखा से अवगत कराया जाए।
शिव महापुराण में होगी नगरीय निकायों की भी भागीदारी, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने लिखा अध्यक्ष और सीएमओ को पत्र
जुंगेरा से रानीतराई मार्ग पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण के आयोजन में मूलभूत सुविधाओं के सहयोग हेतु बालोद नगर पालिका प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं इस धार्मिक और सार्वजनिक आयोजन में जिले के सभी नगरीय निकाय को भी भागीदार बनने की अपील की गई है। इस संबंध में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने जिले के सभी नगरीय निकाय के नगर पालिका और नगर पंचायत के सीएमओ और अध्यक्ष गण को पत्र लिखकर उक्त आयोजन में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। ताकि बालोद जिले के इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ सहित देश में एकजुटता और सहयोग का मिसाल पेश हो। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने पत्र में लिखा है कि शिव महापुराण आयोजन हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने ने भागीदारी निभाएं। जिला मुख्यालय निकटस्थ ग्राम जुंगेरा रानीतराई में 24 से 29 अगस्त तक प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले महाराज जी का मणीलिंग शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों श्रद्वालुओं / भक्तजनों का नगर में आगमन होने की संभावना है। जिसके लिये प्रत्येक निकाय द्वारा मूलभूत सुविधाएं जैसे- पेयजल, स्वच्छता. चलित शौचालय उपलब्ध कराया जाना है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं में कमी महसूस न हो। अध्यक्षों और सीएमओ से आग्रह किया गया है कि उनके निकाय द्वारा दिनांक 23 अगस्त को पेयजल हेतु यथासंभव अधिकतम टैंकर ट्रेक्टर चालक सहित एवं स्वच्छता हेतु मानवबल उपलब्ध कराएं।