सरकार पर छलावे का आरोप ,सहायक शिक्षकों, शिक्षकों व प्रधानपाठकों का वेतन विसंगति के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू

बालोद। गुरुवार से बालोद में सहायक शिक्षकों, शिक्षकों और प्रधान पाठकों का सैलाब देखने को मिला। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन बालोद के द्वारा वेतन विसंगति दूर कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गई। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा और पूरी प्रांतीय टीम के आह्वान पर प्रदेश भर में वेतन विसंगति, क्रमोन्नति,20 वर्ष की सेवा अवधि से पुरानी पेंशन दूर करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में अनिश्चितकालीन आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार 10 अगस्त को बालोद में सहायक शिक्षकों, शिक्षकों और प्रधान पाठकों ने आंदोलन में भाग किया। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने कहा कि हम सभी अपनी मांगों को दूर करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और जब तक हमारी मांगों के प्रति सरकार सकारात्मक रूप नहीं दिखाती, वेतन विसंगति दूर नहीं करतीं तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हरमुख ने यह भी कहा कि हमें श्रेय की राजनीति नहीं करना है और हमें श्रेय की राजनीति करना भी नहीं आता। सरकार हमसे साढ़े चार सालों से छल कर रही है लेकिन अब आश्वासन और छलावा का दौर बहुत हो गया। सरकार हमारी सहनशक्ति की और परीक्षा न लें। तथा वेतन विसंगति दूर कर हमारी समस्याओं को खत्म करें। विदित हो कि अपनी चार सालों से भी पुरानी मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने लगातार अपनी आवाज बुलंद रखी है तथा अपनी जायज मांग को लेकर लगातार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया है, दिसंबर 2021में राजधानी रायपुर में अपनी मांगों को लेकर 18 दिन तक धरना प्रदर्शन किया गया जो संघ का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन रहा है। तथा इसके बावजूद भी संघ ने अपनी हार नहीं मानी और अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करते रहे बाद में प्रदेश सरकार हरकत में आई और तीन सदस्यीय समिति गठित किया गया तथा जांच समिति ने तीन माह तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपने की बात कही गई। परंतु आज एक वर्ष से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है। लगातार अनदेखी और सिर्फ आश्वासन से नाराज़ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने इसके बाद अपनी मांग को लेकर 10 अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद किया है। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय बालोद बस स्टैंड में एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने जिले के समस्त सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक व विज्ञान सहायक शिक्षकों का आह्वान किया है।
धरना प्रदर्शन को सफल व ऐतिहासिक बनाने के लिए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख, बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, लोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कोसमार्य,जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप दुबे, गुरुर ब्लाक सचिव मदन लाल साहू , गुरुर ब्लाक कोषाध्यक्ष मोहन सिन्हा,जिला संगठन मंत्री लोकेन्द्र यादव,ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, जिला मीडिया प्रभारी गिरवर निर्मलकर, जिला प्रवक्ता शशि अग्रवार, नकुल एलेन्द्र,खेमंत साहू, पूनम चंद्राकर, भूपेंद्र साहू, दिलीप सिन्हा, कुमार संभव देवांगन, संजय सेन,शैलेन्द्र ठाकुर, जागेश्वर पटेल,आरिफ सिद्दीकी,गेवेंद्र मानिकपुरी,जितेंद्र धरमगुड़ी, मेघा अग्रवाल, प्रीति देशमुख,कुलेश्वर देशमुख, सुनील साहू, नीलकंठ सिन्हा,लीपिका कोर्सेवाड़ा,कामिन यादव,यामिनी साहू, संगीता तिवारी, अनुपमा चौबे,आदि उपस्थित थे।