ग्राम पंचायत भवन चारभांठा का ताला तोडकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपीयो से चोरी गये सामान बरामद, आरोपियों को भेजा गया ज्युडिशियल रिमाण्ड पर

बालोद। 08.08.2023 को प्रार्थी संजय चन्द्राकर पिता स्व. मणीराम चन्द्राकर उम्र 40 साल साकिन पिनकापार थाना गुण्डरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 24.07.2023 के शाम 05 बजे से दिनांक 25.07.2023 के सुबह 10 बजे के मध्य रात्रि मे ग्राम पंचायत भवन ग्राम चारभाठा मे लगे कम्प्यूटर का मांनिटर, यूपीएस, प्रिटर, इंडेक्सन एंव एक एचपी का मोटर पंप कुल जुमला कीमती 49000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा ग्राम पंचायत भवन का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही मे अपराध क्रमांक 309/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व मे, थाना गुण्डरदेही पुलिस के द्वारा आरोपी पता तलाश दौरान संदेही वासुदेव बाण्डे, सीताराम सेन, पंकज साहू सभी निवासी चारभांठा थाना गुण्डरदेही को थाना गुण्डरदेही लाकर पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने बताया की दिनांक 24.07.2023 के रात्रि करीबन 11ः30 बजे ग्राम पंचायत भवन चारभांठा के पंचायत भवन का ताला तोडकर प्रवेश कर अंदर रखे प्रिंटर मशीन सबमर्सिबल मोटर पंप, युपीएस, कम्प्युटर मॉनिटर व इंडेक्शन को चोरी करना स्वीकार किये। आरोपीयो के कब्जे से चोरी गये सामान प्रिंटर मशीन, सबमर्सिबल मोटर पंप, युपीएस, कम्प्युटर मॉनिटर किमती 46,000 रूपये को बरामद कर दिनंाक 09.08.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी शीतल मेश्राम का पता तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक वीणा यादव थाना प्रभारी गुण्डरदेही, सउनि अरविंद साहू, प्र.आर. विरेन्द्र साहू, आर. दमन वर्मा, आर. पंकज तारम, आर. पुकेश्वर साहू, आर. सुमीत पटेल,
आर. सुनिल कुमार, आर. जगदीश बाघमार, आर.कंवल कलामे,का योगदान रहा।

यह हैं आरोपीगण के नाम-

  1. वासुदेव बान्डे पिता भूषण लाल बान्डे जाति महर उम्र 23 साल
  2. सीताराम सेन पिता स्व.हृदयराम सेन उम्र 24 साल
  3. पंकज साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 24 साल
    सभी निवासी ग्राम चारभांठा थाना गुण्डरदेही

बरामद मशरूका – प्रिंटर मशीन, सबमर्सिबल मोटर पंप, युपीएस, कम्प्युटर मॉनिटर किमती 46,000 रूपये

You cannot copy content of this page