November 21, 2024

विभिन्न गांव को जिला पंचायत सभापति मीना साहू और जनपद अध्यक्ष प्रभात ध्रुवे ने दी विकास कार्यों की सौगात, किया भूमिपूजन

गुरूर। जिला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू और जनपद अध्यक्ष प्रभात ध्रुवे ने गुरुर ब्लाक के विभिन्न गांव के विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए बधाई दी और आगे भी क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर रहने और उनकी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया। ग्राम पंचायत भेजा मैदानी में साहू समाज भवन में किचन सेट, कोचवाही पंचायत में सीसी रोड निर्माणऔर ग्राम पंचायत कर्रेझर के आश्रित ग्राम नगबेलडीह में तालाब तक पाइपलाइन विस्तार और नाली निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत बालोद के सभापति मीना साहू के साथ विशेष अतिथियों में जनपद अध्यक्ष प्रभात धुर्वे , सत्येंद्र साहू ग्राम पंचायत भेजा मैदानी की सरपंच रेणुका गजेंद्र, साहू समाज अध्यक्ष जितेंद्र साहू ,ग्राम पंचायत कोचवाही के सरपंच भुनेश्वरी यादव , ग्राम पटेल और सोसायटी अध्यक्ष विष्णु ठाकुर , उपसरपंच तैयब अली, पंच गण, ग्रामवासी और नगबेलडीह में ग्रामवासी सम्मिलित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि मीना साहू ने ग्रामीणों को प्रदेश के भूपेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

You cannot copy content of this page