Thu. Sep 19th, 2024

अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में जीतेंगे 75 प्लस सीट, बढ़ा उत्साह : मीना साहू

बालोद/ गुरुर। जिला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू ने कहा कि बालोद जिले के पुरूर में विगत दिनों नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के प्रवास के बाद से कांग्रेसियों का उत्साह दोगुना हो गया है और वे अभी से ही आगामी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। अध्यक्ष दीपक बैज ने जो हमें निर्देशन किए हैं उनके आधार पर हमने काम शुरू कर दिए हैं। उनके नेतृत्व में 75 प्लस सीटों को जीतने का के लिए मेहनत अभी से शुरु हो गई है। उनके मार्गदर्शन और निर्देशन में एक-एक कार्यकर्ता जुट गया है। उन्होंने कहा कि फिर से कांग्रेस की सत्ता आने वाली है। भाजपा का दूर-दूर तक कोई ठिकाना नहीं है। मुद्दा विहीन हो चुके भाजपाई बेवजह सत्ता का ख्वाब देख रहे हैं। भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की है और उनका बेहतर क्रियान्वयन किया है। जो कहा वह किया, घोषणा पत्र में जिन बातों को शामिल किया गया उन्होंने उन्हें पूरा भी किया गया है। इसका लाभ आगामी चुनाव में भी मिलेगा।
कांग्रेस ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए लक्ष्य तय कर दिया है। कांग्रेस ने 75 विधानसभा सीट पर जीत का नया लक्ष्य तय किया है। सभापति मीना सत्येंद्र साहू ने कहा जब अजीत जोगी कांग्रेस के भीतर थे, तब हम सत्ता से बाहर थे। जैसे ही जोगी कांग्रेस से बाहर हुए, हम सत्ता में आ गए। पिछले चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को 68 सीट मिली, जबकि भारतीय जनता पार्टी में तीन बार के शासन में रहे चांउर वाले बाबा ने कभी 60 का आंकडा नहीं छूआ। हम तो 68 सीट जीते और जब उप चुनाव हुए तो उसमें 71 हो गए। अभी किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और युवाओं का समर्थन और आशीर्वाद हमारी सरकार को मिल रहा है। यह आंकड़ा 71 से और आगे बढ़ेगा। इस चुनाव में पार्टी ने 75 पार का लक्ष्य तय किया है। जिसके लिए एड़ी चोटी एक करते संगठन और बूथ को मजबूती के साथ काम में जुट हुए हैं।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page