Thu. Sep 19th, 2024

कभी बालोद की कलेक्टर रही रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने उठाया बालोद जिले में भी भ्रष्टाचार का मुद्दा,दीपक आरदे (लोकसभा सचिव “आप” बोले: कलेक्टरों की पॉकेट मनी बनती जा रही डीएमएफ के पैसे,बालोद में भी हो जांच

जल्द ही भ्रष्टाचार से जुड़े बहुत बड़े मुद्दे को लेकर “आप” लोकसभा सचिव दीपक आरदे के मार्गदर्शन से आप नेता पंकज जैन के नेतृत्व में हो सकती है बड़ी लड़ाई

बालोद । रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद बालोद जिले में भी लगातार राजनैतिक दलों के नेता जांच के लिए आवाज लगा रहे है,रानू साहू बालोद जिले की भी कलेक्टर रह चुकी है,ऐसे में डीएमएफ फंड की राशि में भ्रष्टाचार बालोद में भी पूर्ण रूप से होने की आशंका को राजनैतिक पार्टियों के नेताओ द्वारा जताई जा रही है। आम आदमी पार्टी “लोकसभा सचिव” दीपक आरदे ने मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है,की डीएमएफ फंड की राशि का दुरुपयोग कर कलेक्टर अपनी पॉकेट मनी बनाने में सफल होते है क्योंकि इस निधि का उपयोग मन मुताबिक कलेक्टर द्वारा किया जाता है,ऐसे में रानू साहू से लेकर अभी तक के समय सीमा में हुए फंड के पैसों की जांच कर उसकी उपयोगिता का निरीक्षण होना चाहिए,साथ ही जिन जिन कार्य योजना में इसका उपयोग किया गया है उन सभी कार्य योजना की जांच पूर्ण रूप से होनी चाहिए।
भूपेश सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने कोई प्रयास नहीं कर रही क्योंकि छत्तीसगढ़ में हो रहे भ्रष्टाचारों के खाईवाल सत्ता में ही बैठे है। ऐसे में कमीशन खीरी के इस मलाई भरे व्यंजन को बनाने से रोकना इनके लिए संभव नहीं है।

जल्द ही भ्रष्टाचार से जुड़े बहुत बड़े मुद्दे को लेकर “आप” लोकसभा सचिव दीपक आरदे के मार्गदर्शन से आप नेता पंकज जैन के नेतृत्व में हो सकती है बड़ी लड़ाई – दीपक आरदे”आप” लोकसभा सचिव

दीपक आरदे ने अपने बयान में बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी है की बहुत जल्द आम आदमी पार्टी के द्वारा भ्रष्टाचार से जुड़े करोड़ों के गंभीर मामले को लेकर लड़ाई की तैयारी जोरों पर है,जिसमे कई बड़े अधिकारी,नेता और भी लोगो के नाम सबूत के साथ रखते हुए बड़ा आंदोलन किया जाएगा,जिसका नेतृत्व आम आदमी पार्टी के युवा जोश युवा सोच और पार्टी के कद्दावर नेता पंकज जैन करेंगे।

जिसमे पूर्ण भूमिका निभाते हुए बालोद जिले के साथ छत्तीसगढ़ को भ्रष्ट मुक्त प्रदेश बनाने तक यह लड़ाई जारी रहेगी।
मीडिया द्वारा मामले की जानकारी पूछने पर दीपक आरदे ने कहा की,वर्तमान में मामले की पूर्ण जानकारी नहीं दिया जा सकता क्योंकि इस मुद्दे पर बड़े बड़े नेता और बड़े बड़े अधिकारियों की मिलीभगत है,मामले का थोड़ा सा भी खुलासा कर दिया गया तो सभी चौकन्ने होने की फिराक में कदम बढ़ाना शुरू कर सकते है,कुछ ही समय के इंतजार के बाद मामले को गंभीरता के साथ सामने लाया जाएगा।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page