मछली पालन कर किसान होंगे आर्थिक रूप से मजबूत, जनपद सदस्य संजय बैस ने किया बीज वितरण
बालोद। मछली पालन विभाग द्वारा बीज वितरण जनपद सदस्य संजय बैंस के हाथो से किया गया। मछली पालन विभाग विकास खंड डौंडी जिला बालोद मौसमी इस्पाम संवर्धन योजना अंतर्गत कोटागाव सोसायटी एवम डौंडी सोसायटी के किसानों को वितरण किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी संतोष भीमटे ने बताया किसानों को आज मछली बीज का वितरण इनको आर्थिक रूप से उन्नत बनाने की दिशा में किया जा रहा है। विभाग से इनको नाव बीज जाली भी उपलब्ध कराया जाएगा। जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की शासन मछली बीज का वितरण का उद्देश्य ही किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। किसान भाई तन्यमता के साथ मेहनत करे। समय समय पर विभागीय अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर मछली बीज के उत्पादन को बेहतर करे। विभाग आपको पूरी जानकारी के साथ बेहतर उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा। हमारे मछली विभाग के अधिकारी संतोष भीमठे हरसंभव मदद के लिए तैयार रहते है। ऐसे ऊर्जावान अधिकारी का लाभ अवश्य लेवे। इस अवसर पर किसान संजीव मानकर ईश्वर जुरही माखन लाल निषाद उपस्थित रहे।