बालोद के वार्ड 7 में सर्व सामुदायिक भवन की उठी मांग, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उठाया मुद्दा, आंदोलन की दी चेतावनी
बालोद। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार के नाम से ज्ञापन देकर बालोद शहर के वार्ड नं. 07 में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम हेतु सर्व समाज सार्वजनिक भवन निर्माण शीघ्र कराये जाने की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश सेन ने बताया बालोद शहर के वार्ड नं. 07 में विभिन्न समुदाय के 300 से भी अधिक परिवार (घर) हैं तथा लगभग 1200 से अधिक वोटर्स हैं- फिर भी आज तक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु सर्व समाज का कोई सार्वजनिक भवन नहीं बना है। जिसके कारण मोहल्ले में कोई भी सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम होने पर सार्वजनिक रोड (रास्ता / सड़क) को घेरकर एवं जाम कर करना पड़ता है, जिससे लोगों को आने- जाने एवं छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन में अत्यधिक परेशानी होती है तथा विवाद की स्थिति बन जाती है।मोहल्लेवासियों द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम हेतु सर्व समाज सार्वजनिक भवन की मांग शासन-प्रशासन से करते आ रहे हैं तथा पूर्व में कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद के समक्ष लिखित व हस्ताक्षरित आवेदन मय स्थल का छायाचित्र प्रस्तुत कर चुके हैं किंतु आज तक सर्व- – समाज का भवन निर्माण नहीं हुआ है।, जबकि वार्ड नं. 07 में आंगन बाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 के पास सर्व समाज सार्वजनिक भवन निर्माण हेतु पर्याप्त रिक्त स्थल (खाली जमीन) है।
अतः जनहित में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला बालोद द्वारा उपरोक्त जानकारी एवं लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बालोद शहर के वार्ड नं. 07 में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सर्व समाज सार्वजनिक भवन का अतिशीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग करते हैं। हमारी मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में समस्त वार्डवासियों द्वारा धरना-प्रदर्शन, नगर पालिका एवं कलेक्टोरेट घेराव तथा आंदोलन हेतु मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आम जनता के हित के लिए उठाई आवाज तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बालोद शहर के वार्ड क्रमांक 7 काशीबन तालाब पार में विगत कई वर्षों से सार्वजनिक भवन सर्व समाज के लिए मांग की जा रही है पर अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ज्ञापन सौंपने के लिए हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद वरिष्ठ महेंद्र सोनवानी मोनू बालोद जिला बजरंग दल जिल संयोजक उमेश कुमार सेन पहुंचे थे। पूर्व में मोहल्ले वासियों ने भी कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष को मांग पत्र सौंपा था।