Thu. Sep 19th, 2024

बालोद जिला में ऐसा प्रदर्शन पहली बार: बेटियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरी बेटियां

मणिपुर में कुकी महिलाओ के साथ हुई अत्याचार की घटना को लेकर बालोद जिले से समस्त समाज की महिलाओं एवं बेटियों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

बालोद। बालोद के बस स्टेशन में मणिपुर में कुकी समुदाय के साथ हो रहे घटित घटना जो सोशल मीडिया द्वारा जिस तरह से वीडियो सामने आई है कि पुरुषों द्वारा कुकी जनजाति की महिलाओं को 800 से ज्यादा पुरुषों द्वारा सड़कों पर रेप कर निर्वस्त्र परेड कराया गया यह 4 मई की घटना है। जो सोशल मीडिया द्वारा 19 जुलाई को पता चला। यह पूरे भारत की महिलाओं और बेटी आज उस वीडियो को देख कर शर्मिन्दा महसूस कर रहे है और भारत की बेटी होने में शर्म महसूस कर रहे हैं। इस लिए उनके इंसाफ के लिए बालोद जिले की सैकड़ों महिलायें व बेटी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए बेटियों ने विरोध जताया और उनके साथ हुए शोषण करने वाले वालो को सड़क पर निःवस्त्र कर फांसी की सजा की मांग की। संविधान की धारा 356 राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए मणिपुर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से महिलाओं और बेटियों ने अनुरोध जताया। इसको लेकर बालोद जिले के जिलाधीश को महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री,गृहमंत्री, मणिपुर के मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम से ज्ञापन भी सौंपा गया । जिसमें सहिस्ता शेख,(बालोद), आशा नोहरे,प्रतिभा विश्कर्मा, मनीषा राणा, निधि हर्षपाल(राजनंदगांव),डिंपल उइके,अंजली शोरी,(डोंडी) मंजू प्राभकर,कमलेश्वरी तोपा, रूबी भुआर्य, समस्त समुदाए की महिलाएं एवं बेटियां उपस्थित थी।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page