Thu. Sep 19th, 2024

जनता है परेशान विधायक जी दो ध्यान ,करो समस्या का निदान,धरना प्रदर्शन कर दिया गया ज्ञापन

भाजपाइयों का जबरदस्त हल्ला बोल: विधायक के खिलाफ दिखी नाराजगी

“जवाब दो जवाब दो- विधायक जी दो जवाब हमारे क्षेत्र के विकास का हिसाब दो” के लगाए नारे

भाजपाइयों ने विधायक के विरोध में किये जोरदार हल्ला बोल,स्थानीय मुद्दे पर विधायक संगीता सिन्हा के खिलाफ हुआ धरना प्रदर्शन

बालोद। प्रदेश आह्वान एवं जिला के निर्देशन में एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन बालोद विधानसभा के अंतर्गत झलमला बस स्टैंड पर की गई। जिसमें 500 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मधुसूदन यादव जिला भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ एवं भोजराज नाग पूर्व विधायक एवं सह प्रभारी जिला बालोद ने अपनी बात रखते हुए स्थानीय विधायक के खिलाफ हल्ला बोल किया। जिसमें विधायक द्वारा किए जा रहे हैं शराब माफिया बाजी,रेत खनन में अवैध कब्जा, गांव गांव में शराब बेचने का कार्य करवाना, सट्टा जुआ के कार्यों में लिप्त रहने की बात सामने आई है। वही अन्य प्रमुख वक्ताओं में कृष्णकांत पवार जिला अध्यक्ष, प्रीतम साहू पूर्व विधायक प्रितेश गांधी, बालोद विधानसभा प्रभारी, छगन देशमुख, राकेश यादव ,यज्ञदत्त शर्मा, राजेंद्र राय , नरेश साहू, श्रीमती दीपा साहू श्रीमती कृतिका साहू श्रीमती लीला श्रीमती सुशीला साहू ,सुरेन्द्र देशमुख,दुर्गानन्द साहू, नन्दकिशोर शर्मा,आदित्य पिपरे, शरद ठाकुर,जनार्दन सिंन्हा,श्रीमती मोना टुवानी, पार्थ साहू,रौनक कत्याल, द्वारा स्थानीय मुद्दा जिसमे बोरी नाला में पुल निर्माण,जुंगेरा से घुमका तक सड़क निर्माण,तांदुला लिंक नहर,नगर पंचायत गुरुर में अवैध निर्माण, केंद्रीय विद्यालय बालोद न खोलवाना, आदि विषयों को लेकर विधायक के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

वही प्रदर्शन के पश्चात कलेक्टर को ज्ञापन देने हेतु कलेक्टर घेराव के लिए निकले जहां रास्ते पर बैरिकेड करके रोकी गई और को ज्ञापन दिया गया ।इस सभा को सफल बनाने हेतु जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव,सहित तीनो मंडल के अध्यक्ष प्रेम साहू गुरुर मंडल कौशल साहू शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर सहित मंडल के महामंत्रीओं के द्वारा तैयारी की गई। सभा का संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा ने की। इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता साथी एवं आमजन उपस्थित हुए।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page