मणिपुर की घटना के बाद यहां आदिवासी छात्र छात्रावास में पहुंचकर पढ़ा रहे बच्चों को संविधान का पाठ

बालोद। आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक डौण्डी के तत्वाधान में एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे आदिवासी युवा छात्र संगठन के सदसयों द्वारा डौण्डी नगर के पोस्ट मेट्रिक अ ज़न जाति कन्या छात्रावास,पोस्ट मेट्रिक अ ज़न जाति बालक छात्रवास और प्रि मेट्रिक नेहरू आदिवासी बालक छात्रवास में छात्र – छात्राओ को भारत के मणिपुर में घटित घटनाओ से रूबरू करवाने के साथ – साथ सम्पूर्ण भारत देश के समसामयिक घटना के बारे में जानकारी दी गई। सभी को संवैधानिक अधिकार व पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ – साथ संविधान पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त छात्रावास की अधिक्षिका व अधीक्षक एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन के सदस्य – ब्लॉक अध्यक्ष – रूबी भुआर्य, कोषाध्यक्ष – भोलेश्वर गौर,सौरभ ठाकुर,कुमेश यादव, सचिव – चंद्रप्रकाश रावटे, सचिन ठाकुर, गणेश्वर भुआर्य व मीडिया प्रभारी – राहुल भुआर्य उपस्तिथ थे।

You cannot copy content of this page