गौरव ग्राम निपानी में हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन, मुख्य अतिथि संजय चंद्राकर ने गिनाई भूपेश सरकार की योजनाएं
बालोद। गौरव ग्राम निपानी में हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा ओलंपिक के आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। छत्तीसगढ़ में विलुप्त होते खेलों को बचाने के लिए ये आवश्यक है। आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के पुराने संस्कृति और खेलों से जोड़ना जरूरी है। ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसका महत्व समझे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक हो रहा है। इसमें बच्चे युवा ही नहीं बड़े बुजुर्ग भी शामिल होते हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखा है। किसान, मजदूर सहित सभी वर्ग के लिए कई योजनाएं चलाई गई है। साढ़े 4 साल में अभूतपूर्व विकास छत्तीसगढ़ में हुआ जो इसके पहले के 15 साल में नहीं हुए थे। उन्होंने फिर से कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की अपील भी आयोजन के जरिए की। खेल के आयोजक राजीव युवा मितान क्लब की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका गठन कराया है। इस क्लब के जरिए युवाओं को जोड़ रहे हैं।युवाओं के द्वारा गांव में विकास और रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच है। जो युवाओं को अच्छे काम में लगाए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा युवा मितान क्लब के सांस्कृतिक एवं खेल आयोजनों के लिए निधि की प्रावधान की गई है।
तो वहीं युवाओं के हित में बेरोजगारी भत्ता योजना, रोजगार मेला आज भी आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही सरकारी नौकरी का पिटारा भी खुला है। ओलम्पिक खेल का उद्घाटन समारोह का आयोजन गौरव ग्राम निपानी में हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्षता गिरधर चंद्राकर सदस्य जनपद पंचायत ने की। विशेष अतिथि खुलाश मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत निपानी, डोमार साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति, भूपेंद्र चंद्राकर, हरी राम साहू पंच एवं ग्रामवासी गण सम्मिलित हुए। दो दिवसीय खेल का आयोजन किया गया है।
राजीव युवा मितान के अध्यक्ष नूतन साहू, उपाध्यक्ष मोकेश साहू, कोषाध्यक्ष अजय सिन्हा एवं सदस्य गण इसमें योगदान दे रहे ।