November 22, 2024

संसदीय सचिव ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ, गौमाता और खेती-किसानी से जुड़े पारंपरिक औजारों की पूजा की

संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने दी हरेली तिहार की बधाई, जनप्रतिनिधियों के साथ किया पौध रोपण

इस दौरान ग्राम बिरेतरा,सतमरा एवं सियनमरा में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया

बालोद। सोमवार को गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम अर्जुन्दा, परसदा (डगनिया), बिरेतरा, पसौद (हल्दी), सियनमरा और सतमरा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तथा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। जिन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवलित तथा खेती किसानी से जुडे़ पारंपरिक आैंजारों की विधिवत पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों के साथ पौध रोपण किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने सभी को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार है। इस दिन किसान खेती-किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार तथा गाय की पूजा करते हैै। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल को बढावा देने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की शुरूआत की है। 

विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़िया संस्कृति और खेलों को सहेजा जा रहा


संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को एक नई पहचान मिली है। ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया। आज से शुरू होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में युवा, बुजुर्ग-महिलाएं सभी भाग लेंगे। राजीव युवा मितान क्लब स्तर से जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। आप सभी विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, दौड़ और लम्बी कूद में भाग ले पाएंगे और खेल का आनंद उठा पाएंगे।


कार्यक्रम में श्री भोलाराम देशमुख मंडी अध्यक्ष, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा श्री चंद्रहास देवांगन, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही श्री भोजराज साहू जी, जनपद सदस्य श्रीमती ममता चन्द्राकर, श्री हीरालाल गांधी, दिग्विजय ठेठवार, राजकुमार प्रभाकर, श्री नीलकंठ टंडन,सुनील चन्द्राकर,संजय बारले,अनिल कटहरे,सेक्टर प्रभारी योगेंद्र श्रीवास,प्रीतम ठाकुर,तरुण पारकर, बैजनाथ साहू,दिनेश साहू,निजानंद चन्द्राकर,दामेश्वर देशमुख,सरपंच कुलदीप साहू,योगेश देशमुख,रीना यादव,योगिता साहू,ओमप्रकाश यादव,रूपचंद जैन,मोहन साहू,पोषण साहू,बंशीलाल साहू,गोपीराम साहू,महेंद्र रात्रे,तिलोचन रजक,बूथ अध्यक्ष जोगेंद्र मनहरे,महेंद्र रजक,बिंधे पटेल,केवल साहू,लोकेंद्र साहू,कुम्भकरण साहू एवं राजीव युवा मितान क्लब के समस्त सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page