बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में 3 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा, तैयारी हेतु बैठक संपन्न, ये होंगे अतिथि…
दुर्ग | बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में हर साल की भांति इस साल भी 3 जुलाई सोमवार को गुरु पूर्णिमा मनाने के लिए दरबार में सुबह 10 बजे से बैठक आयोजित किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया सुबह 10 बजे से दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी राजू यादव नंद पंडा के द्वारा पादुका एवं गुरु पूजन किया जाएगा. दोपहर 1 बजे से खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण 3 बजे से वंदना मानस परिवार संगीत नगरी खैरागढ़ के कलाकारों के द्वारा मानस गान 4 बजे से अतिथि का आगमन एवं दरबार के भक्तों के द्वारा मोमेटो एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि रहेंगे स्वर कोकिला कविता वासनिक प्रभु सिन्हा लोक गायक विवेक वासनिक रिखी क्षत्रिय लोक कलाकार हेमलाल कौशल हास्य कलाकार नवीन देशमुख हास्य कलाकार सरदार हरचरण सिंह एवं और भी जाने-माने जस सम्राट का आगमन एवं सम्मान होना है. इस बैठक में मुख्य रूप से दरबार के लक्ष्मण बाबा जी राजू यादव विनोद कुमार साहू गुलाब साहू मनसुखा साहू मनोज पटेल गज्जू रायपुरीया बबलू साहू जीवराखन ठेकेदार भोलू साहू चीन्टू साहू तबला वादक दिनेश साहू ओमकार साहू बाबूलाल साहू ठेकेदार डा धनेशवर साहू हेमंत तेली चेतन साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच सुनील कहार योगेश साहू मुन्ना गंधर्व कुंभकरण पटेल चेतन साहू रुपलाला नंदू साहू टीकम गुमान मारियल प्रमोद सेन कल्याण देवांगन एम लाल देवांगन कुंजलाल साहू चंद्रकांत देवांगन तोमन गजपाल सतीश साहू जस गायक सुन्दर सपरे वासुदेव सपरे उपसरपंच कुणाल साहू संदीप सेन हरीश रैकवार एवं श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू अंजू देवांगन लक्ष्मी साहू देवश्री साहू देवकी साहू संगीता सपरे हितेश पटेल कौशल्या सेन दशरी बाई पटेल टीकेशवरी साहू दुर्गा साहू कु डिम्पल साहू कु पुजा कु बेदू साहू कु सुरूची कु नेहा साहू कु विननी साहू कु निशा सेन कु बबली साहू दाऊ जी बेकरी आदि भक्तों ने इस बैठक में बड़ी ही संख्या में भाग लिया यह जानकारी दरबार प्रतिनीधी चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी.