सात साल के बच्चे की डूबने से मौत, परिजनों से मिलने पहुंची संध्या अजेंद्र साहू

गुरूर। ग्राम परसूली के कुंदन साहू के 7 वर्षीय सुपुत्र का विगत दिनों पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। जिसके तिजनहवन कार्यक्रम में जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू सम्मिलित हो कर बच्चे की मां के पास बैठ कर उनके दुखद समय में सहभागी बन कर पूरे परिवार के इस दुखद समय में दुख सहने की शक्ति दे ऐसी भगवान से कामना की और परिवार को यह दिलाशा दिलाई की शासन प्रशाशन से जो सहयोग मिलता है उसे दिलाने का पूरा प्रयास करेगी।