गन्ना फसल कटने को तैयार, इधर सर के ऊपर लटक रहा है हाईटेंशन तार, ये है मामला?
बालोद। बालोद नयापारा के किसान खेमलाल साहू ने बिजली विभाग को आवेदन देकर अपने गन्ने खेत के ऊपर लटक रहे हाई टेंशन तार की शिकायत की। उन्होंने कहा कि उक्त तार को ऊपर करने की मांग पहले भी कर चुके हैं।
लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में उनका गन्ना फसल तैयार हो चुका है। जिसकी कटाई करनी है। लेकिन सर के ऊपर ही हाईटेंशन तार होने से हमेशा करंट का खतरा रहता है। झाड़ और तार नीचे होने के कारण दिक्कत हो रही है।
खेमलाल साहू ने कहा कि उनका सहित आसपास के लोगों का भी खेत लगा हुआ है। जहां से तार गुजरा हुआ है। वहीं कुछ जगह स्टेतार लगाने की मांग उन्होंने की। ताकि तार लगने से राहत मिले। खंभा भी झुक गया है। कभी भी दुर्घटना हो सकता है। झाड़ और तार को ठीक करने की मांग की गई।