जिले और पुलिस के कप्तान ने देखी जिला जेल की व्यवस्था,,,,,बंदियों से बातचीत कर जाना उनका हालचाल

बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव के साथ जिला जेल बालोद का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने जेल परिसर में बैरक, मेस और अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का पड़ताल किया।

उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनका हालचाला जाना एवं उनके आवश्कताओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बैरकों में साफ-सफाई, पानी की समूचित उपलब्धता, बिजली आदि व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी जानकारी ली। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल परिसर में निर्माणाधीन नये बैरक भवन का अवलोकन किया तथा नए बैरक के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रसोई गृह का निरीक्षण कर बंदियों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा। कलेक्टर श्री शर्मा ने कम अवधी वाले कैदियों के कौशल विकास हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण देने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। इस दौरान श्री शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे एलईडी के माध्यम से बैरकों में लगे सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page