मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान जारी, घर-घर जांच कर तुरंत बता रही विभाग रिपोर्ट

बालोद। इन दिनों जिले में मलेरिया मुक्त हो छत्तीसगढ़ अभियान चल रहा है। जिसके तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम आरडी किट के साथ लोगों की खून जांच कर तत्काल मलेरिया की रिपोर्ट बता रही है। इस दौरान सघन कुष्ठ खोज अभियान एवं राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान भी चल रहा है। इस अभियान के दौरान सदस्यों की संख्या गर्भवती महिलाओं की संख्या ,मलेरिया पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या, मच्छरदानी के उपयोगिता व संभावित रोगियों की जानकारी, दृष्टि में धुंधलापन वाले रोगियों की जानकारी भी निकाली जा रही है। इस क्रम में एमएमसीए प्रोग्राम के तहत ग्राम जगन्नाथपुर में घर घर जाकर आरडी किट से जांच कर, कुष्ठ, नेत्र ज्योति कार्यक्रम, गहन डायरिया नियंत्रण, परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधी जानकारी लेकर स्वच्छता संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया। इस अवसर पर हेम कुमार, मंजू देशमुख, रेखा साहू, श्रीमती सोनी आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page