परसदा में नंदी को बचाने चला सुबह से रेस्क्यू अभियान, देखिए तस्वीरें ,,,,,

बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम परसदा में सुबह सूचना मिली कि एक कुएं में नंदी (सांड) गिरा हुआ है। कुआं लगभग 30 फीट गहरा था। काफी मशक्कत के बाद नंदी को बाहर निकाला जा सका। इसके लिए बालोद से पूरी टीम तैनात थी। क्रेन की मदद से उसे बाहर लाया गया और उसकी जान बचाई गई। इसी गांव में दूसरे कुए में 2 दिन से गिरे कुत्ते को भी बाहर निकाल कर उसकी भी जान बचाई गई। इस घटना की चर्चा पूरे बालोद जिले में हो रही है।

जानकारी के मुताबिक पशु चिकित्सा विभाग को सुबह सूचना मिली परसदा गांव में एक नंदी महाराज 30 फीट गहरा खुले कुएं में गिर गया है। गौ रक्षा अभियान की टीम को सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम के साथ नंदी के रेस्क्यू के लिए निकली। नंदी के लिए कुएं में पहले तो चारा पानी की व्यवस्था किए फिर 6 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद नंदी महाराज को सुरक्षित बाहर निकाला गया। डॉक्टर की टीम के द्वारा इलाज किया गया।

उसी गांव में एक कुता भी एक खुले कुएं 30 फीट गड्ढे में 2 दिन से गिरा हुआ था। पशु चिकित्सा विभाग एवम गौ रक्षा अभियान समूह ने कुत्ते का भी सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस अभियान में विशेष सहयोग एसडीएम शीतल बंसल, तहसीलदार परमेश्वर मंडावी, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डीके सीहारे , डॉक्टर डीटी देवांगन , डॉ सुमेश जोशी, डॉ सीपी ठाकुर, नारद साहू,अजय यादव , नरेंद्र जोशी,विवेक पाटीदार,लाला भाई पटेल,आशीष यादव,विशाल माधवानी,देव लाल कोशल,मुकेश यादव,नूटेश पटेल,सरपंच दुर्पति घूरऊ,उपसरपंच टुमन लाल कौशिक,कोटवार सेवक दास मानिकपूरी ,पटवारी वीरेंद्र साहू एवम समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page