खाद्य विभाग ने दल्ली के होटलों में छापामार 9 घरेलु गैस सिलेण्डर किया जब्त
बालोद|जिले में घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर खाद्य विभाग जिला बालोद की टीम के द्वारा विकासखण्ड डौण्डी के नगरपालिका क्षेत्र दल्लीराजहरा के 06 व्यवसायिक परिसरों में छापामार कार्रवाई कर कुल 09 घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त की गई। जिला खाद्य अधिकारी श्री तुलसी ठाकुर ने बताया कि बालोद अनुभाग के सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती श्रद्धा दिल्लीवार, सहायक खाद्य अधिकारी सुश्री हेमा नाग एवं खाद्य निरीक्षक श्री दीपक धनकर के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र दल्लीराजहरा में 06 व्यवसायिक परिसरों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम के द्वारा बालाजी मारवाड़ी भोजनालय से 02 नग, गुलशन होटल बस स्टैण्ड दल्लीराजरा से 01 नग, जैन स्वीट्स बस स्टैण्ड से 01 नग एवं मोती स्वीट्स मुख्य बाजार से 05 नग सहित कुल 09 घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त कर उनके विरूद्ध द्रविकृत पेट्रोलियम (प्रदाय व वितरण विनिमय) आदेश 2000 के कंडिकाओं के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को व्यवसायिक गैस सिलेंडर का ही उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।