फिटनेस वर्ल्ड जिम बालोद के खिलाड़ियों ने जीते पदक

बालोद। दल्ली राजहरा में आयोजित राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिग प्रतियोगिता में फिटनेस वर्ल्ड जिम बालोद के खिलाड़ी मुनींद्र कुमार साहू (प्रथम), डोमेश्वरी ठाकुर (प्रथम),निहाल साहू( प्रथम),गजेंद्र साहू (द्वितीय),सुमित साहू( तृतीय) स्थान प्राप्त की। इस उपलब्धि के लिए बृजेश पांडे, आर.पी.यादव (पूर्व सीएमओ बालोद), देशमुख , जहरूद्दीन कुरैशी(उपाध्यक्ष जिला वेट लिफ्टिंग संघ बालोद),आकाश मेश्राम,प्रकाश साहू एवम जिम के समस्त सदस्यो ने बधाई दी। यह जानकारी बालोद जिला वेट लिफ्टिंग सचिव नरेंद्र कुमार साहू ने दी।

You cannot copy content of this page