योग हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है: कुंवर निषाद
बालोद| संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद नगर अर्जुंदा के कन्या शाला स्कूल में योग दिवस में सम्मिलित होकर योग किए। इस दौरान उन्होंने सभी प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग हमारी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, स्वस्थ रहने के लिये नियमित रूप से योग करना आवश्यक है। आइए, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सब योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें।