शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद में प्रवेश प्रारम्भ
बालोद| शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बालोद में आगामी सत्र 2023-24 में स्नातक के कक्षा बी.एससी., बी.ए., बी.कॉम. प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन के आधार पर प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी किया गया है। प्रवेश के लिए पात्र छात्राएं आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 28 जून 2023 तक उपस्थित होकर नियमित कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। मेरिट सूची महाविद्यालय के वैबसाइट www.govtgcbalod.ac.in एवं सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।