राजीव युवा मितान क्लब ने किया नेक काम: इलाज कराने के लिए दिए 5,000

बालोद। ग्राम झलमला में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा एक नई मिसाल पेश की गई। ग्राम झलमला में राजीव युवा मितान के अध्यक्ष आदित्य दुबे एवम सभी सदस्य के साथ मिलकर झलमला निवासी युवा गुमेंद्र यादव स्व.पिता छन्नू यादव के परिवार को स्वास्थ्य संबंधित बीमारी होने पर उसके परिवार को युवा मितान के द्वारा 5001 रुपये की राशि उनके घर जाकर दी गई। युवा मितान के द्वारा एक नई मिसाल के रूप में जिससे उस परिवार को आर्थिक रूप से थोड़ी सहायता मिल सके। जिसमे प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान के उपाध्यक्ष योगेश पटेल, मनीष साहू, नारायण यादव और उनके परिवार के लोग उपस्थित थे। युवाओं ने कहा कि क्लब को शासन की ओर से फंड आता है। इसे अच्छे कार्यों में लगाना है। मानव सेवा से बढ़कर अच्छा कोई कार्य नहीं है। इसलिए हमने उक्त परिवार की पीड़ा को समझते हुए उनकी पीड़ा को दूर करने का एक छोटा सा प्रयास किया। वही राजीव युवा मितान क्लब द्वारा जिले में इस तरह की पहले पहल की प्रशंसा हो रही है।

You cannot copy content of this page