कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बालोद ने किया घरौंदा, वृद्धा आश्रम एवं प्रशामक गृह का निरीक्षण

बालोद।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार एसडीएम शीतल बंसल ने जिले के घरौंदा, वृद्धा आश्रम एवं प्रशामक गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान बंसल ने इन आश्रय स्थलों में निवासरत लोगों से चर्चा कर जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन आश्रय स्थलों में निवासरत लोगों को जरूरी सुविधाओं एवं अनुकूल परिवेश की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा राजस्व अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के प्रमुखों को जिले में संचालित घरौंदा, वृद्धा आश्रम एवं प्रशामक गृह, सखी वन स्टाॅप सेंटर आदि आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां निवासरत लोगों के लिए भोजन, पेयजल, आवास, सुरक्षा, ईलाज आदि की समूचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

You cannot copy content of this page