कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया मोर बुथ मोर अभिमान कार्यक्रम की शिरकत, छत्तीसगढ़ शासन के सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को दी
नगर पंचायत डौंडीलोहारा शहरी क्षेत्र में मोर अभिमान कार्यक्रम का आगाज: लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा
डौंडी लोहारा| नगर पंचायत डौंडीलोहारा में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया लोकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा द्वारा बूथ स्तर पर बैठक ली गई जिसमें बताया गया की एक बूथ में 21 सदस्य की तैनाती की जाएगी जो कि आगमी विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ शासन के समस्त योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाया जाएगा और जो भी पात्र हितग्राही जो छूट गए होंगे, उसे समस्त योजनाओं का लाभ देने का प्रयास पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी. इस मोर बुथ मोर अभिमान कार्यक्रम के तहत वार्ड क्रमांक 12 13 14 15 बूथ नंबर 71 वार्ड क्रमांक 8 9 10 11 बूथ नंबर 74 वार्ड क्रमांक 4 5 6 7 बूथ नंबर 73 वार्ड क्रमांक 1 2 3 5 बूथ नंबर 72 मैं 21 सदस्यों की टीम तैयार करते हुए चुनावी कमर कसने की बात कही गई और पार्टी कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ शासन के सभी योजनाओं की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया.
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा हस्तीमल जी सांखला ताराचंद जी लोढा पार्षद झुमुक लाल कोसमा शोभा राजपूत नारायण सिन्हा अनीता साहू ममता शर्मा शोहदरा देवांगन प्रकाश शर्मा अशोक चनाप विकास कुमार लोढा संजय गुप्ता गुलाब भंसाली रंजना श्रीवास्तव रोहित कतलाम राम साहू साकेत साहू नंदकिशोर टीवर शंकर मंडावी खिलेश्वर यादव जीवन लाल यादव कुंती देवारी प्रीति सोनी शकुन सोनी प्रहलाद मलेकर टीकाराम मलेकर पूर्णिमा साहू लोकेश्वरी सेन राखी सारंगपुरे साकेत साहू छतरी मंडावी कौशल्या और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी युवा मितान क्लब के पदाधिकारी महिला कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.