ब्रेकिंग: बिजली बंद से गुस्साए ग्रामीणों ने की सनौद ऑफिस में घुसकर ऑपरेटर की पिटाई,हुए गिरफ्तार
गुरूर। सनौद थाना क्षेत्र के सनौद बिजली सबस्टेशन में बिजली गुल रहने पर गांव के दो-तीन लोगों द्वारा ऑफिस में घुसकर ऑपरेटर से मारपीट की गई। मामला तुल पकड़ा और विभागीय निर्देश पर ऑपरेटर द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई। जिस पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। प्रमुख आरोपी कांशी राम साहू सहित अन्य को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। प्रार्थी ऑपरेटर यागेंद्र साहू ने बताया मैं ग्राम कुर्रा हाल सब स्टेशन बिजली आफिस सनौद में संविदा आपरेटर के पद पर 05 वर्ष से पदस्थ हूं। 03 जून को शाम 06.30 बजे सब स्टेशन सनौद में लाइनमेन भुनेश्वर ठाकुर के साथ थे।
उसी समय पडकीभाट का कांशीराम साहू अपने 02 अन्य साथी के साथ मोटर सायकल में सब स्टेशन सनौद आया, और बाहर में गाडी खडी कर तीनों एक राय होकर गाली गलौच करते हुए जबरदस्ती सब स्टेशन के गेट को खोलकर घुसकर पडकीभाट का लाईन कैसे बंद रखे हो, उसको अभी चालू करो कहने लगे। तब मैं बोला कि अभी फिल्ड में काम चल रहा है, जब तक काम करके नहीं आयेंगे तब तक लाईन चालू नहीं किया जा सकता। ऐसा बोलने पर आज तुझे जान से मार देंगे कहते हुए हाथ थप्पड लात घुसा से मारपीट कर कालर को पकड कर शर्ट को फाड दिया, तथा बीच बचाव भुनेश्वर ठाकुर किया, उसका भी कालर को पकड दिये, और धक्का दे दिये, जिसकी सूचना लाईनमेन राकेश कुमार रजक तथा मेरे अधिकारी जे0ई0 साहब चन्द्रकुमार साहू को बताया हूं। तब साथ में रिपोर्ट करने थाना आया।