’सुघ्घर पढ़वईया’ योजना अंतर्गत बालोद जिले को मिला पहला स्थान
प्रदेश में जिले के सर्वाधिक शालाओं का किया गया चयन, कलेक्टर ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
बालोद| राज्य शासन की सुघ्घर पढ़वईया योजना अतंर्गत बालोद जिले को पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना के अंतर्गत बालोद जिले के सर्वाधिक शालाओं का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बालोद जिले को मिले इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सराहना व्यक्त करते हुए इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।