November 21, 2024

पुरूर के साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला

गुरूर। पुरूर के साप्ताहिक बाजार में लगातार सब्जी व्यवसाइयों एवं ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला हो रहा है। बुधवार को होने वाले पुरूर साप्ताहिक बाजार में मुर्गा कटिंग के लिए मुर्गा बेचने वाले व्यवसायियों ने मुर्गा मारने के लिए लकड़ी के आग से चूल्हा जलाते है जिनके उठने वाले धुएं से पास के जा पीपल पेड़ में बैठे मधुमक्खियों का झुंड उड़ कर बाजार में फैल जाती है। फिर वही मधुमक्खियां सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों को कांटती है। जिससे आए दिन साप्ताहिक बाजार में हड़कंप का माहौल बना रहता है। इस पर न ही पंचायत कोई कार्यवाही कर रही ना ही बाजार ठेकेदार द्वारा। सब्जी व्यवसायी व सब्जी खरीदने जाने वाले ग्राहक इनसे बहुत परेशान है।
ग्राहकों व सब्जी व्यवसायियों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि बाजार ठेकेदार व मुर्गा व्यवसाई आपस में बैठ कर जल्द ही इस समस्या का समाधान करे। व्यापारी कमल देव साहू ने बताया कि बुधवार को हुए मधुमक्खियों के हमले से वे भी घायल हो गए थे। उनके अलावा और भी कई लोग घायल हुए। हमले से बाजार में भगदड़ मच गया था। ऐसी स्थिति अक्सर बीते कई बाजार के दिन निर्मित हो चुकी है।

You cannot copy content of this page