गुरूर में आत्म सुरक्षा को बढ़ावा देने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शुरू
गुरूर। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में जुजित्सु मार्शल आर्ट का ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर अभियान चलाया जा रहा है। सुरेश शांडिल्य (कोषाध्यक्ष) जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने बताया कि जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद के द्वारा पूरे बालोद जिले में आत्म सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं मार्शल का प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक लोग ले सके। इसके लिए बालोद जिले में जु जित्सु मार्शल आर्ट ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण संस्थाओं में बालोद जिले के प्रतिनिधियों के द्वारा लगातार बच्चों का हौसला बढ़ाया जा रहा है।
इसी के तहत गुरुर में आयोजित जु जित्सु मार्शल आर्ट ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा पहुंची थी। अध्यक्षता वी.पी.यादव (प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गुरुर ने की। विशिष्ट अतिथि ओमकार महमल्ला (अध्यक्ष जनभागीदारी शास.नवीन कॉलेज गुरुर), एन.के.साहू (बी.आर.सी.गुरुर) ,डॉ.कौशल सिन्हा , नीलम साहू (व्यायाम शिक्षक गुरुर), नूतन सिन्हा एवं समस्त स्टॉफ स्वामी आत्मानंद की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगीता सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे भी बचपन में मार्शल आर्ट सीखने का बड़ा शौक हुआ करता था।
अभी के बच्चो को अच्छी सुविधा मिल रही है।
आत्म सुरक्षा और खेल के लिए हर बच्चे को मार्शल आर्ट सिखना चाहिए।खास करके लड़कियों को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए। प्रशिक्षक नूतन साहू का भी उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि बड़ी मेहनत कर रहे। प्रशिक्षक को जब भी किसी भी चीज की आवश्यकता हो हम हमेशा उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे। मुझे बहुत खुशी है कि गुरुर के बच्चों को जु जित्सु मार्शल आर्ट सीखने का मौका मिल रहा। सुरेश शांडिल्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा जिले भर में जु जित्सु मार्शल आर्ट को बढ़ाने का उनका बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। विधायक के द्वारा प्रशिक्षण ले रहे सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण भी किया गया।