राजनीति: अनुशासनहीनता के आरोप में पार्षद मुकेश साहू भाजपा से निष्कासित

गुरूर। अंततः अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा समर्थित पार्षद मुकेश साहू को भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। विगत दिनों नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव संबंधित मतदान के दौरान पार्षद मुकेश साहू अनुपस्थित रहे। इस अनुपस्थिति को भाजपा मंडल ने कांग्रेस का समर्थन करार दिया और अविश्वास प्रस्ताव में भाजपाई हार गए। जिसको लेते हुए पार्षद मुकेश साहू पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया और उनके निष्कासन की अनुशंसा जिला भाजपा अध्यक्ष को भेजी गई थी। गुरुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष कौशल साहू ने बताया कि मामले की जांच उपरांत जिला भाजपा के द्वारा पार्षद मुकेश साहू का निष्कासन आदेश जारी कर दिया गया है।गुरुर नगर पंचायत में कांग्रेस के उपाध्यक्ष के विरुद्ध भाजपा द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में दिनांक 15 मई को मतदान हेतु नगर पंचायत गुरुर में उपस्थित होकर मतदान करने के निर्देश पार्टी द्वारा दिया गया था परंतु पार्टी द्वारा प्राप्त निर्देश का उल्लंघन करते हुए मतदान में अनुपस्थित रहने एवं मतदान नहीं कर कांग्रेस को लाभ पहुंचाने को अनुशासनहीनता मानते हुए पार्टी विरुद्ध कार्य किए जाने के कारण प्रदेश भाजपा नेतृत्व के स्वीकृति से जारी निष्कासन आदेश अनुसार नगर पंचायत गुरुर के भाजपा पार्षद मुकेश साहू को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल ने निष्कासन आदेश जारी किया है।

You cannot copy content of this page