बद से बदतर स्थिति में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी

बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार में भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी आज बद से बदतर स्थिति में हो गई है।

इसको उजागर करने के लिए ग्रामीण मंडल बालोद के श्री पवन साहू किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में बालोद ब्लाक के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया गया इस सिलसिले में आज दल ने जगन्नाथपुर,लाटाबोड़, नेवारीकला,बेलमाण्ड पहुचे।जहां प्रत्यक्ष देखने पर ऐसा लगता है मानो सब हवा में उड़ गया हो।नेवारीकला गौठान में ना तो शेड बना है ना तो वहां गोबर खरीदी होती है ना ही वहां समिति का गठन है ना ही कोई कार्ययोजना बनी हुई है पानी पीने के उचित व्यवस्था नहीं है वही गौठान क्षेत्र में निजी उपयोग किया जा रहा है।लाटाबोड़ में स्व सहायता समूह की बहनों ने बताओ कि अभी तक 2 वर्ष में मात्र 12500 रुपये बस मिला है जबकि 18000 रुपये लागत हो गई है। इस योजना के कारण लाखो लाख रुपये का नुकसान आज पंचायत को उठाना पड़ रहा है क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा भेजे गये राशि जो गांव के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु देते है उसका उपयोग जबरदस्ती करवाया गया है, राशि की बंदरबांट कर सिर्फ भ्रष्टाचार करके अपने जेब भरने का काम और सिर्फ अपने दलालों को काम देने और उनके जेब भरने का काम आज भूपेश बघेल की नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना में देखने को मिल रही है। वही गौठान समितियो को न समय पर राशि मिलती है न ही स्व सहायता समुह की बहनों को न्यूनतम रोजी -रोटी प्राप्त होती है।
इस दल में श्री पवन साहू जी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ,श्री छगन देशमुख जी वरिष्ठ नेता बालोद,श्री राकेश यादव जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा बालोद, श्री प्रेम साहू जी मण्डल अध्यक्ष, श्रीमती कृतिका साहू जी जिला पंचायत सदस्य ,मण्डल महामंत्री बिरेन्द्र साहू, दानेश्वर मिश्रा,श्री जगदीश देशमुख जी,सतानन्द साहू,विकास विनोदगिरी गोस्वामी,अरुण साहू,शिवेंद्र देशमुख,पार्थ साहू थे जो प्रत्येक स्वसहायता समूह के सदस्य एवं गौठान अध्यक्ष के साथ सीधे बात किये।

You cannot copy content of this page