खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी
बालोद।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला खनि अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक अवैध खनिज परिवहन के 21 प्रकरण दर्ज कर 04 लाख 41 हजार 264 रूपये वसूली की गई। उक्त प्रकरणों में खनिज रेत के 10 वाहनों, चुना पत्थर के 03 वाहन, मिट्टी(ईट) के 07 वाहन एवं मुरूम के 01 वाहन पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन के 07 प्रकरणों में 02 लाख 34 हजार 975 रूपये वसूल की गई है। उक्त प्रकरणों में खनिज रेत के 04 वाहन, मुरूम के 02 वाहन एवं मिट्टी(ईट) के 01 वाहनों पर कार्रवाई की गई है।