विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा प्रतिभा वितान की टीम ने दी बलवीर को शुभकामनाएं

बालोद। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में बालोद जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल डौंडी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटागांव के विज्ञान संकाय के छात्र बलवीर ने 95.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे प्रदेश में प्रवीण सूची में दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल रहा।

जिससे गांव से लेकर जिले तक अत्यंत हर्ष व्याप्त है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बालोद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष कोचिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए विकासखंड स्तर पर प्रतिभा वितान कार्यक्रम प्रारंभ किए गए जो अत्यंत ही लाभप्रद साबित हुआ। बलवीर की इस सफलता पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज , प्रतिभा वितान के नोडल अधिकारी प्राचार्य विजया दवे ,सहायक नोडल अधिकारी शमशेर बेग मिर्जा तथा प्रतिभा वितान की टीम शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बलवीर ने बताया कि वह विकासखंड स्तर पर शुरू किए गए “प्रतिभा वितान ” कार्यक्रम से विशेष रूप से लाभान्वित हुए हैं । उन्होंने ऐसे उत्कृष्ट कार्यक्रम की अवधि बढ़ाने की गुजारिश की है। प्रतिभा वितान द्वारा अध्ययन की अनुकूल व्यवस्था तथा समय पर उपलब्ध कराएं जाने वाले मदद के लिए कलेक्टर महोदय श्री कुलदीप शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल के पी साव का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया । साथी “प्रतिभा बितान” टीम के विषय विशेषज्ञ श्रीमती डी पारकर (रसायन),संजय बंजारे (गणित) , टीएस पारकर (भौतिक शास्त्र), ए. पांडे (अंग्रेजी) तथा शाला के समस्त गुरुजनों को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

You cannot copy content of this page