आदिवासी विभाग में रिक्त पदों में सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित 31 मई तक कर सकते है आवेदन
बालोद।
जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद में रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किया जाना है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री सुरेश साहू ने बताया कि रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद के नाम से 31 मई 2023 को शाम 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों की भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन या कार्यालयीन समय पर कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।