सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित जवाहर नवोदय विद्यालय बालोद के कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा
बालोद।
सी.बी.एस.ई. द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। जिसमें बालोद जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली बालोद के कक्षा 10वीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली की प्राचार्य श्रीमती साधना अनुपम दलेला ने बताया कि विद्यालय के कुल 39 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें सभी 39 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र वैभव देशमुख ने 95.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार हर्ष कुमार ने 94.4 प्रतिशत एवं कुमारी हुनिका सिन्हा ने 93.8 प्रतिशत के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किए हैं। श्री मति दलेला ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।