पैरी में राम विद्या मंदिर40 सालों हो रही संचालित, शासकीयकरण की घोषणा से ग्रामीणों में हर्ष
बालोद। ग्राम पैरी के अनुदान प्राप्त स्कूल राम विद्या मंदिर का शासकीय करण की मांग लंबे समय लगभग 40 सालों से चल रही थी। जिसे ग्राम पैरी के मनीष सेन जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने अपने यूथ कांग्रेस के सदस्यों के साथ विधायक कुंवर सिंह निषाद से निवेदन कर के इस मांग को सीएम भूपेश बघेल के सामने प्रस्तुत किया । विधायक कुंवर सिंह निषाद के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 सितम्बर को ग्राम बेलोदी में ग्राम पैरी स्कूल को शासकीय करण की घोषणा की। इस घोषणा से खुश होकर मनीष सेन ने अपने 50 यूथ कांग्रेस के सदस्यों के साथ विधायक जी को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया तथा स्कूल के विषय में विशेष चर्चा कर जल्द ही आदेश जारी करने की मांग रखी। जहां पर आसिफ़ गहलोत, अभिषेक यादव,अनुभव शर्मा,गोलू महराज,सुरेश साहू, उस्मान रज़ा, चित्रांश गेंड्रे तथा समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपथित थे ।