अच्छी पहल- राजीव युवा मितान क्लब चिचबोड़ के युवाओं ने नवरात्रि पर गांव की गलियों को किया रोशन, लगाई लाइट्स, पहले था अंधेरा
बालोद। राजीव युवा मितान क्लब चिचबोड के युवाओं द्वारा नवरात्रि पर गांव की गलियों को रोशन करने का बीड़ा उठाया। पंचायत प्रशासन के सहयोग से गांव के युवा मितान क्लब के सदस्यों ने विभिन्न जगहों पर रोशनी के लिए लाइट लगाएं।
जिससे अब गलियों का अंधेरा दूर हो गया है। पहले यहां लोगों को गलियों में चलने में काफी परेशानी होती थी। पर नवरात्रि में यहां अब चारों और रोशनी नजर आ रही है। युवाओं की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की। आज हर गांव में घर घर तो बिजली पहुंच चुकी है और घर घर के साथ गांव के हर गली चौक चौराहों पर भी लाईट की व्यवस्था हो गई है। पर इन सब से दूर एक ग्राम था चिचबोड़। जहां आज गांव के प्रत्येक घर में बिजली तो पहुंच चुकी है किंतु गांव के गली-मोहल्ले,चौक-चौराहों आदि जगह आज भी इससे अछूता था। जिससे रात्रि में चलना कठिन हो जाता था। बारिश के दिनों में तो यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती थी। शासन को कई बार इस परेशानी से अवगत कराया गया था। परंतु अभी तक इस समस्या पर कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिला था। राजीव युवा मितान क्लब चिचबोड़ के अध्यक्ष दीपक कुमार साहू,सचिव टाकेश्वर निषाद और कोषाध्यक्ष गौकरण सिन्हा ने बताया इस समस्या को ध्यान में रखते हुए तथा इसके कुछ हद तक समाधान के लिए राजीव युवा मितान क्लब चिचबोड़ के द्वारा ग्राम पंचायत चिचबोड़ के सहयोग से लाईट की व्यवस्था कर नवरात्रि के प्रथम दिवस को ग्राम पंचायत चिचबोड़ के सरपंच पति रामदीन तारम,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष बाबूलाल साहू, उपसरपंच सोहन साहू,पंच बीरबल साहू,पंच मन्ना साहू,थानेश्वर निर्मलकर एवम् समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ किया गया।