प्रधानपाठक पदोन्नति को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

बालोद। जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख व उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद के जिला व ब्लाक पदाधिकारियों ने प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति हेतू जिला शिक्षा अधिकारी के नाम प्रभारी आर.के. मंडावी को ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव ने बताया कि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा 15 सितंबर 2022 के बैठक में प्रधानपाठक (प्राथमिक विभाग) ई.एवं टी. संवर्ग पे पदोन्नति में उच्च न्यायालय में कोई रोक नहीं लगी है। तथा इस विषय में निर्णय लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी स्वतंत्र है, प्राथमिक विभाग में सहायक शिक्षकों की प्रधानपाठक पद में पदोन्नति अतिशीघ्र करने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर संज्ञान लेते हुए कार्यालय से यह जानकारी मिली कि पदोन्नति की कार्रवाई अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया। अधिकारी ने बताया कि बालोद जिले में यह प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, सभी सहायक शिक्षकों ( एल बी ) संवर्ग जिनका पदोन्नति होने वाला है, से गोपनीय चरित्रावली भी ली जा चुकी है। बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू ने बताया कि पदोन्नति प्रक्रिया पर कुछ सुझाव भी दिया गया। जिस पर अमल जल्द से जल्द किया जायेगा।

ये मांगे व सुझाव रखी गई

1- जो शिक्षक जहां पदस्थ हैं ऐसे स्कूलों में उन्हें उनके स्कूल या संकुल में ही पदोन्नति दी जाए।

2- जनवरी 2022 से अगस्त 2022 के बीच कुछ प्रधानपाठक सेवानिवृत्त हुए हैं ऐसे में पूर्व पदोन्नत संख्या को बढाया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव के साथ जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, उपाध्यक्ष संदीप दुबे, ब्लाक सचिव दुलार सिंह कौशिक, ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, श्रीमती इंदिरा उइके, लोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छविलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, कुमार संभव देवांगन, भोजराम सिन्हा आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page